प्रस्तुत पुस्तक में UPSC परीक्षा की समग्र, संपूर्ण और व्यापक तैयारी के टिप्स दिए गए हैं, जिसमें तैयारी के अनछुए पहलुओं पर खुलकर चर्चा की गयी है।यह पुस्तक ऐसे युवा अभ्यर्थियों के लिए तो जरूरी है ही, जो सिविल सेवा अधिकारी बनने का सपना सँजो रहे हैं, साथ ही इसमें ऐसे साथियों के लिए भी बहुत सामग्री है, जो पिछले कुछ समय से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं, पर सकारात्मक परिणाम नहीं ला पा रहे हैं।
UPSC टॉपर IAS निशांत जैन द्वारा इस पुस्तक में बताया गया है कि अपना व्यक्तित्व सकारात्मक कैसे बनाए रखें, लेखन कौशल को कैसे सुधारें और क्या पढ़ें, क्या न पढ़ें और कैसे पढ़ें आदि पर विस्तार से जानकारी उपलब्ध है।