Hindi Vyakaran by Kamta Prasad Guru हिन्दी व्याकरण की सर्वाधिक प्रसिद्ध और प्रामाणिक पुस्तकों में से एक है। यह पुस्तक हिन्दी भाषा की आधारभूत से उन्नत सभी व्याकरणिक विषयों को सरल एवं स्पष्ट शैली में समझाती है। इसमें संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, काल, समास, उपसर्ग-प्रत्यय, वाक्य विन्यास, अलंकार, छन्द और विराम चिन्ह जैसे सभी महत्वपूर्ण अध्याय विस्तारपूर्वक दिए गए हैं।
यह पुस्तक स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों, प्रतियोगी परीक्षाओं (UPSC, SSC, State Exams, CTET, REET आदि) तथा हिन्दी भाषा के शोधार्थियों के लिए अमूल्य मार्गदर्शिका है। इसकी सरल भाषा, उदाहरण आधारित व्याख्या और व्यवस्थित प्रस्तुति इसे हिन्दी व्याकरण की आधिकारिक एवं प्रमाणिक पुस्तक बनाती है।